भिण्ड, 31 दिसम्बर। गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम खेरा में एक व्यक्ति पर जान से मारने की नियत से अधिया से गोली मारने के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से बारदात में प्रयुक्त हथियार भी जब्त कर लिया हैं।
पुलिस के अनुसार गिरेन्द्र पुत्र जनक सिंह निवासी ग्राम खेरा ने गोरमी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि राजवीर के पिताजी की त्रियोदशी थी, वहां पर गांव के शोभाराम, बृजमोहन, राजेन्द्र, रामदास चारों लोग राजवीर के रिश्तेदार को गाली दे रहे थे। मेरे बड़े भाई जयश्रीराम ने रोका तो वह लोग उन्हें भी गालियां देने लगे। विरोध करने पर शोभाराम ने जयश्रीराम के ऊपर जान से मारने की नियत से अधिया से गोली चलाई, जो उनकी कमर में लगी। रिपोर्ट पर से धारा 307, 336, 323, 294, 506, 34 भादंवि के तहत अपराध क्र.389/22 दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में एसडीओपी आरकेएस राठौर के मार्गदर्शन में थाना गोरमी की टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए। विवेचना के दौरान आरोपी शोभाराम पुत्र ग्यादीन जाटव, बृजमोहन पुत्र बाचाराम जाटव, रामदास पुत्र ग्यादीन जाटव एवं राजेन्द्र पुत्र रामदास जाटव निवासीगण खेरा गोरमी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी शोभाराम के कब्जे से 315 बोर की अधिया एवं आरोपी रामदास से घटना में प्रयुक्त डण्डा जब्त किया गया।