आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए अपने बूथ को मजबूत करें : राजपूत

प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने सर्किट हाउस पर ली भाजपा कोर कमेटी की बैठक

भिण्ड, 08 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित दल है, व्यक्ति नहीं विचार भाव से काम करने वाले कार्यकर्ता हैं, पार्टी का विस्तार बूथ के अंदर पर मजबूत हो, इसके लिए हमें मिशन 2023 विधानसभा, मिशन 2024 लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए अपने जिला एवं मण्डल स्तर के प्रत्येक पोलिंग बूथ पर संगठन और सत्ता को मजबूत बनाते हुए सरकार की योजनाओं को पं. दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद और अंत्योदय की विचारधारा के साथ अंतिम छोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी के साथ हमारे पार्टी के पदाधिकारी करेंगे तो निश्चित ही योजना का लाभ उन तक पहुंचेगा। यह बात परिवहन एवं राजस्व मंत्री, जिले के प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने सर्किट हाउस पर आयोजित भाजपा कोर कमेटी बैठक संबोधित करते हुए कही।
प्रभारी मंत्री राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विकास योजनाओं को जनता को लाभ दिलाने के लिए हम इसकी रचना के साथ कार्य करें, ताकि गरीब, मजदूर, किसानों को इसका लाभ मिले। उन्होंने कहा कि जिला एवं मण्डल इकाईयों के पदाधिकारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ तालमेल बैठाकर अपने बूथ को मजबूत कराने के लिए कार्य करें। साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, हम अपने-अपने बूथ के बीएलओ से संपर्क कर भाजपा समर्थित विचारधारा रखने वाले युवा मतदाताओं के नाम जुड़वाएं, ताकि हमारा चुनावी मेंटीनेंस के साथ पोलिंग केन्द्र मजबूत बने।
भाजपा कोर कमेटी की बैठक में उपस्थित पार्टी के पदाधिकारियों ने सत्ता और संगठन की मजबूती के लिए अपने अपने सुझाव प्रभारी मंत्री के समक्ष प्रस्तुत किए। जिसमें कार्यकर्ताओं जनता की समस्याओं पर ध्यान प्रभारी मंत्री का आकर्षित कराया गया। बैठक में भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्वमंत्री लालसिंह आर्य, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, नगरीय प्रशासन आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, निगम अध्यक्षद्वय शैलेन्द्र बरुआ, रणवीर जाटव, प्रदेश मंत्री केशव सिंह भदौरिया, क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह संजू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अवधेश सिंह कुशवाह एडवोकेट, डॉ. रमेश दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष रविसेन जैन, जिला महामंत्री धीरसिंह भदौरिया, धर्मसिंह भार्गव, कमल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र शर्मा प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।