ग्रामीणजनों ने नशे से दूर रहने के लिए शपथ ली

नशा मुक्ति जागरुकता अभियान का आयोजन

भिण्ड, 12 नवम्बर। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप भदौरिया के निर्देशानुसार परिषद द्वारा गठित नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति चौकी के सचिव नवीन शुक्ला एवं अध्यक्ष संजीव शर्मा द्वारा ग्राम गोअरखुर्द में नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के सचिव नवीन शुक्ला ने कहा कि नशा नाश की जड़ है, फिर चाहे वह गुटखा, तंबाकू खाने का शौक हो या फिर शराब पीने का। एक बार जो इसकी गिरफ्त में आ जाता है, छोडऩा बहुत मुश्किल होता है, लेकिन यह मुश्किल काम भी दृढ़ इच्छाशक्ति और सही मार्गदर्शन से पूरा किया जा सकता है। अभियान में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति गोअरखुर्द के सचिव सियाराम शर्मा ने भी सहयोग किया। कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष संजीव शर्मा सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।