छात्रों ने निकाली नशामुक्ति जागरुकता रैली

भिण्ड, 12 नवम्बर। शिक्षा विभाग एवं प्राचार्य पीएस चौहान के निर्देशानुसार शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड में नशामुक्ति अभियान के तहत विद्यालय से जिला चिकित्सालय, खण्डा रोड, शास्त्री चौराहे होते हुए वापस क्र.एक विद्यालय तक समाज को नशा मुक्ति का संदेश देने के लिए जागरुकता रैली निकाली गई। रैली में छात्र नशामुक्ति के स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे तथा नशामुक्ति के नारे नशा छोड़ो-परिवार जोड़ो, नशा सर्वनाश की जड़ है, तंबाखू को जिसने गले लगाया-मौत को उसने पास बुलाया के नारे लगा रहे थे।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने कहा कि नशा से कभी सृजन नहीं हुआ, हमेशा विनाश ही हुआ है। युवा वर्ग में नशे की लत बढ़ती जा रहती है, जिससे परिवार, समाज और राष्ट्र की अपूरणीय क्षति हो रही है। नशे के कारण आर्थिक बर्वादी के साथ ही शारीरिक, मानसिक क्षति भी होती है। समाज को नशे के दुष्परिणाम देखते हुए जागरुक होने की जरूरत है।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर ने छात्रों को नशे से सर्वथा दूर रहने की शपथ दिलाई तथा संकल्प दिलवाया कि हम सब जीवन पर्यंत किसी प्रकार का नशा नहीं करेंगे तथा समाज को नशा मुक्त करने का हर संभव प्रयास करेंगे। गुर्जर ने कहा कि नशे के कारण परिवार के परिवार तबाह हो रहे हैं, पारिवारिक कलेश और दुष्कर्म जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं। नशा सर्वनाश की जड़ है। युवा वर्ग नशे के कारण मुख्य धारा से भटक रहा है। रैली के बाद छात्रों ने क्र.एक विद्यालय से जिला चिकित्सालय तक विशाल मानव श्रृंखला बनाकर नशे से दूर रहने का संदेश दिया। रैली में एनएसएस छात्रों सहित विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। इस अवसर पर शिक्षक एसके जैन, विजय रायपुरिया, श्रीमती सीमा भदौरिया, कमलेश कुशवाह, पूजा शर्मा, दिनेश देवेश, मानसिंह एवं धीरज सिंह गुर्जर उपस्थित रहे।