शा. महाविद्यालय में मप्र के साहित्यकारों का साहित्य जगत में योगदान एवं उनकी भूमिका पर कार्यशाला आयोजित

भिण्ड, 05 नवम्बर। शासकीय महाविद्यालय मेहगांव में प्राचार्य आरके डबरिया के निर्देशन में मप्र स्थापना दिवस सप्ताह के तहत मप्र के साहित्यकारों का साहित्य जगत में योगदान एवं उनकी भूमिका विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती गिरिजा नरवरिया ने मप्र के साहित्यकारों का साहित्य जगत में योगदान एवं उनकी भूमिका स्पष्ट करते हुए प्राचीन साहित्यकर कालिदास, भर्तहरि, भवभूति, बाणभट्ट आदि से लेकर आधुनिक साहित्यकार माखनलाल चतुर्वेदी, सुभद्रा कुमारी चौहान, गिरिजा कुमार माथुर, केशवदास आदि का संक्षिप्त जीवन परिचय एवं उनकी कृतियों से सभी छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया। कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए प्रो. राधाकृष्ण शर्मा ने मप्र शासन के दिशा निर्देशानुसार स्टार्टअप इंडिया, एमपी स्टार्टअप पॉलिसी एवं मुख्यमंत्री उद्यमी क्रांति योजना के बारे में अवगत कराया तथा विद्यार्थियों को विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना कौशल विकास के बारे में बताते हुए उद्यमिता विकास के लिए प्रेरित किया एवं व्यवसाय की स्थापना हेतु प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएंं उपस्थिति रहे।