भाविप का गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 05 नवम्बर। भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड द्वारा शनिवार को शहर के चार विद्यालयों किशोरी पब्लिक स्कूल, समर गोल्ड स्कूल, सिटी प्राइड स्कूल व रॉयल इंटर नेशनल स्कूल में गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर अतिथि शासकीय अधिवक्ता व बार काउंसिल भिण्ड के सचिव शैलेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि गुरू वह है जो अज्ञान का निराकरण करता है, धर्म का मार्ग दिखाता है। गुरू के बारे में रहस्यदर्शी चेतना के स्तर तक पहुंचे मनीषियों का यह भी कहना है कि गुरू का अर्थ है- बुद्ध और कृष्ण जैसी मुक्त हो गई चेतनाएं, गुरू का स्वरूप सचमुच सिद्ध और समर्थ श्रेणी में माना गया है। वे ठीक अवतारों जैसे हैं, लेकिन शिष्य या साधक के साथ उससे थोड़े ही आगे खड़े हैं। गुरू साधक या शिष्य के पास मौजूद है।
अतिथि भानु श्रीवास्तव ने बताया कि गुरू ने जो नियम बताए हैं, अनुशासन नियत किया है, उन नियमों और मर्यादाओं पर श्रृद्धा से चलना शिष्य का कर्तव्य है। राधे गोपाल यादव ने भिण्ड शहर में खेल जगत की विभिन्न प्रतिभाओं के नाम व उनकी लगन मेहनत से अवगत कराकर बच्चों को जीवन मे अच्छा करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. हिमांशु बंसल ने भारत विकास परिषद पर प्रकाश डालते हुए बताया कि परिषद संपूर्ण देश में 1400 शाखाए हैं, जो कि संस्कार प्रकल्प के तहत विभिन्न कार्यों को अंजाम देते हुए सेवा कार्यों में लगी हैं। कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन सचिव धीरज शुक्ला ने किया एवं कुल 25 उत्कृष्ट विद्यार्थियों का मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा आठ श्रेष्ठ शिक्षकों को आगामी शिक्षक सम्मान हेतु नामांकित किया गया।
सम्मानित हुए उत्कृष्ट विद्यार्थी
कार्यक्रम में सुमित शर्मा, सोमेश नरवरिया, सत्यम सिंह, अमृता यादव, सुमित यादव, वैष्णवी, प्रगति मुद्गल, अपूर्व त्रिपाठी, तानिया राजावत, आयुषी शर्मा, रोहित जाटव, आस्था भास्कर, निशा राजावत, अभय शाक्य, राकेश सिंह, अनुष्का बहुरिया, सूर्यांश शर्मा, मनदीप, आदित्य शर्मा, प्राची कुशवाह, गौरव प्रजापति, पलक दुबे, आयुष सोनी, लवनिवेश दीक्षित, अवनी गुप्ता को उत्कृष्ट विद्यार्थी सम्मान से सम्मानित किाया गया। इसके साथ ही शिक्षक सम्मान हेतु शिक्षक नरेन्द्र मिश्रा, आरसी बरुआ, कु. सपना शाक्य, कु. आरती ओझा, श्रीमती शालिनी शुक्ला, श्रीमती सिमरन शर्मा, श्रीमती आरती शर्मा, श्रीमती अर्चना गुप्ता को नामांकित किया गया।
कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के वरिष्ठ सदस्य डॉ. हिमांशु बंसल, अध्यक्ष डॉ. साकार तिवारी, सचिव धीरज शुक्ला, कोषाध्यक्ष रामवीर सिंह, संयोजक शैलेन्द्र शर्मा, राजमणि शर्मा, गजेन्द्र शर्मा, दिलीप सिंह, राधेगोपाल यादव, विजय यादव, सोनपाल यादव सहित सभी विद्यालय परिवारों के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।