भिण्ड, 03 नवम्बर। मप्र स्थापना दिवस पर एक से सात नवंबर तक चलने वाली गतिविधियों के अंतर्गत गुरुवार को निकाय स्तर पर 67 दीपों का दीप प्रज्वलित किया गया। साथ ही निकाय द्वारा नगर के प्रमुख छह स्थान अटल बिहारी चौक, अम्बेडकर पार्क, महात्मा गांधी पार्क, शहीद स्मारक, नगर पालिका प्रांगण, सोलेरी की जग्गा पर साफ सफाई अभियान चलाकर स्मारकों की धुलाई कर शा. कन्या स्कूल गोहद एवं नगर के अन्य स्कूल व स्वेच्छाग्राही द्वारा रंगोली बनाई गई। कार्यक्रम में माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन एसडीएम शुभम शर्मा, सीएमओ सतीश कुमार दुबे, नगर के गणमान्य पार्षद विजेन्द्र यादव, लाखन सिंह गुर्जर एवं अन्य जनप्रतिनिधि द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका के अन्य कर्मचारी गोपाल रावत, सोनू सिंह परिहार, दिनेश शर्मा, जहांन सिंह, आशीष शर्मा, अजय प्रताप, आकाश त्यागी, उपयंत्री आशीष शर्मा, सहायक स्वच्छता प्रभारी सूर्यवीर, नवनीत, लखन कुबेर, रामविलास, पपेन्द्र, रामकिशोर भटेले, निधि भदौरिया, सीमा चतुर्वेदी, किरन बघेल, आशीष टेकाम उपस्थित रहे।