भिण्ड, 03 नवम्बर। औद्योगिक क्षेत्र के पास गोरेलाल का पुरा, भारत मार्केट, कृष्णा गार्डन में संगीतमय भागवत कथा के तीसरे दिन कथा वाचक स्वामी श्री आदित्य पुरी जी महाराज ने कहा कि सत्संग से ही वास्तविक भगवत प्राप्त होती है, आज विश्व की समस्त समस्याओं का एकमात्र कारण अज्ञान है, उन समस्याओं का निराकरण करने का निदान एकमात्र सत्संग ही सक्षम है। अत: हमको अधिक से अधिक सत्संग लाभ प्राप्त करना चाहिए, जिससे ज्ञान का प्रकाश होता है और ज्ञान के प्रकाश होने के उपरांत मनुष्य के हृदय से काम, क्रोध, लोभ, मोह, ईष्र्या, द्वेष, मद एवं मात्सरय निकल जाते हैं। जैसे कहीं पर दीपक जलाने से अंधेरा निकल जाता है और ज्ञान रूपी प्रकाश हो जाता है ठीक उसी प्रकार से ये अवगुण रूपी व द्वेष रूपी शत्रु निकल जाते हैं। जिससे हमें परम शक्ति परम शांति प्राप्त होती है। जिस तरह से दूध के अंदर घी छिपा रहता है, मगर वह दिखाई नहीं देता लेकिन जो जानते हैं, उन्हें विश्वास होता है कि दूध के अंदर ही घी छिपा है, उसी तरह भगवान में विश्वास रखने वाले लोग जिनको भगवान पर भरोसा होता है, उनको ही भगवान का साक्षात्कार होता है, वह महाराज मनु का वर्णन कपिल अवतार सति चरित्र एव ध्रुव अवतार की कथा का वर्णन कर रहे थे।
इससे पूर्व दो नवंबर को परीक्षत जन्म सृष्टि रचना बाल अवतार कथा का वर्णन किया गया था वर्णन करते हुए भगवत कथा से पितरों की मुक्ति का विस्तार से वर्णन किया गया था। इस मौके पर स्वामी श्री नारायण पुरीजी महाराज, श्री सुपेन्द्र नारायण पुरी पत्ती वाले महाराज, श्री महामंडलेश्वर रामदास महाराज दंदरौआ सरकार, श्री करण दास महाराज, महामण्डलेश्वर बालक दास जी महाराज, महामण्डलेश्वर रोकडिय़ा महाराज, गरीब दासजी महाराज, राम मन्दिर के पुजारी पदम सिंह, ग्वालियर ग्रामीण से पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, श्रीमती विचित्रा देवी-स्व. भारत सिंह, श्रीमती कमला देवी, पूर्व सरपंच कल्याण सिंह, सरपंच श्रीमती गुड्डी देवी, टीकाराम सिंह, राकेश सेक्रेटरी, उपनिरीक्षक थाना प्रभारी रिठौरा संजय सिंह एवं हजारों की संख्या में भागवत कथा प्रेमी उपस्थित थे।