अंतिम छोर तक पहुंचेगा शासन की योजनाओं का लाभ : मंत्री

भिण्ड, 31 अक्टूबर। नगर पालिका परिषद भिण्ड में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविर में प्रदेश के जल संसाधन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग मंत्री तुलसीराम सिलावट, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) नर्मदा घाटी विकास राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह एवं नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने सहभागिता की एवं हितग्राहियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री आवास, श्रमिक कार्ड, स्वच्छता प्रोत्साहन राशि एवं प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
जल संसाधान मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि प्रदेश में केन्द्र और राज्य की जनहितकारी योजनाओं को धरातल पर उतारकर गरीब भाई बहनों के जीवन स्तर में बदलाव करने का कार्य पूरी ईमानदारी के साथ किया है। इसके माध्यम से प्रदेश के आखिरी व्यक्ति तक केन्द्र एवं राज्य शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण स्वतंत्र प्रभार नर्मदा घाटी विकास राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का उद्देश्य गरीब एवं वंचित व्यक्तियों को शासकीय योजनाओं के लाभ से लाभांवित करना है। सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करना प्रत्येक पात्र हितग्राही का अधिकार भी है। इसलिए अभियान अंतर्गत योजनाओं के लाभ से वंचित लोगों को अनिवार्य रूप से अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत करना चाहिए। कार्यक्रम को नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने भी संबोधित किया।