आवास योजना से गरीब का अपने घर का सपना हो रहा है साकार : मंत्री सिलावट

प्रदेश सरकार अपनी योजनाओं के माध्यम से आमजन को दे रही है लाभ : मंत्री कुशवाह

भिण्ड, 31 अक्टूबर। प्रदेश के जल संसाधन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग मंत्री तुलसीराम सिलावट, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण स्वतंत्र प्रभार नर्मदा घाटी विकास राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह तथा नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने सोमवार को गोहद नगर पालिका क्षेत्र में पीएम आवास योजना शहरी का निरीक्षण कर हितग्राहियों से संवाद किया एवं सभा को संबोधित किया। इस दौरान भिण्ड-दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय, पाठ्य पुस्तक विकास निगम अध्यक्ष शैलेन्द्र बरुआ, हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम अध्यक्ष रणवीर जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल किशोर सहित, विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, विभिन्न योजनाओं के हितग्राही एवं शहरीजन उपस्थित रहे।
मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आवास योजना के माध्यम से गरीब का अपने घर का सपना साकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास, खाद्यान वितरण सीएम राइज आदि जैसी कई योजनाओं का लाभ देकर आमजन के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाकर उनके जीवन स्तर को बेहतर कर रही है।
उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण स्वतंत्र प्रभार नर्मदा घाटी विकास राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर अपनी अनेक योजनाओं के माध्यम से आमजन को अनेक लाभ प्रदान कर रही है। जिससे उनके जीवन में आमूलचूल परिवर्तन आ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सदैव आमजन के विकास के लिए कार्यरत है। कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना एक ऐसी योजना है जिसने गरीब का अपने घर होने के सपने को साकार किया है, इसका लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को प्रदान किया जाएगा।