बरासों क्षेत्र में दो दूध डेयरियों पर छापामार कार्रवाई

भिण्ड, 22 अक्टूबर। खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत बरासों थाना क्षेत्र के ग्राम डगर एवं टीकरी में संचालित दूध डेयरियों पर थाना पुलिस के सहयोग से खाद्य विभाग के अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान दोनों डेयरियों से अमानक खाद्य पदार्थ पाए गए।
जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी बरासों पुलिस के सहयोग से शनिवार को अपरान्ह खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता, रीना बंसल द्वारा वृंदावन बघेल पुत्र ग्याराम बघेल निवासी ग्राम खुर्द की ग्राम डगर में संचालित वृंदावन डेयरी पर की गई छापामारी के दौरान 60 किलो मिलावटी मावा एवं 31 टीन रिफाइंड सहित 18 हजार 490 रुपए की अमानक सामग्री जब्त की गई। इसी प्रकार महेन्द्र जाटव पुत्र परमोले जाटव निवासी अम्बेडकर नगर टीकरी खुर्द द्वारा ग्राम टीकरी खुर्द में संचालित दूध डेयरी पर 15 किलोग्राम मिलावटी मावा, छह लीटर रिफाइंड सहित 3750 रुपए की अमानक सामग्री जब्त करने एवं सैंपलिंग की कार्रवाई की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर बरासों थाना पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 420, 272, 273 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।