कुशवाह कॉलोनी में जगह-जगह पड़े हैं कचरे के ढेर

दीवाली पर भी नहीं हुई वार्ड में सफाई, कचरा गाड़ी नदारद

भिण्ड, 22 अक्टूबर। शहर में जिला प्रशासन एवं नगरीय निकाय एवं समाजसेवी संस्थाओं द्वारा साफ-सफाई के नाम पर जहां फोटो खिंचवाकर स्वयं की पीठ थपथपाई जाती है, वहीं दीपावली के मौके पर भी वार्डों के गली-मुहल्लों में कचरे के ढेर लगे हुए हैं। कचरा गाड़ी दो दिन से दिखाई नहीं दी है।


नगर के इटावा रोड स्थित वार्ड क्र.36 कुशवाह कॉलोनी में गंदगी के हालात कुछ ज्यादा ही हैं। सफाईकर्मी यदि गलियां साफ करके चला भी जाए तो कचरा उठाने वाली गाड़ी नहीं आने से कचरे के ढेर जस के तस लगे रहते हैं। आवारा सुअर और गाएं आकर उस कचरे को पूरी गली में फैलाकर फिर से गंदगी फैला रहे हैं। वार्ड पार्षद एवं निकाय कर्मचारियों से इस बात की शिकायत की भी जाए तो भी कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। दीपावली जैसे त्योहार पर वार्ड की गलियों से कचरा नहीं उठाया जाना निकाय की कार्य प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। यही नहीं कि यह केवल कुशवाह कॉलोनी की समस्या हो, यह तो पूरे शहर के वार्डों की समस्या है।