क्षत्रिय महासभा की चेतावनी : हस्तक्षेप नहीं किया तो गांव में नहीं घुस पाएंगे जनप्रतिनिधि

भिण्ड, 22 अक्टूबर। राजपूत युवा मंच के पदाधिकारी धर्मेन्द्र भदौरिया के साथ गोहद थाना प्रभारी राजेश सातनकर, एसआई गुप्ता, आरक्षक विजय सिंह, मनोज द्वारा किए अभद्र व्यवहार एवं क्षत्रिय समाज के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस संदर्भ में क्षत्रिय महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र तोमर के मुख्य आतिथ्य एवं राजपूत युवा विकास मंच के सरंक्षक शैलेन्द्र भदौरिया की अध्यक्षता में ग्राम भोनपुरा स्थित चिल्लादेवी माता मन्दिर पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 27 अक्टूबर को जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन उपरांत दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर विराट आंदोलन, थाने का घेराव किया जाएगा। साथ ही उक्त प्रकरण में गोहद विधानसभा के पूर्व व वर्तमान विधायक द्वारा मामले में हस्तक्षेप नहीं किया गया तो इन जनप्रतिनिधियों को गांवों में घुसने नहीं दिया जाएगा।
बैठक में क्षत्रिय महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र तोमर ने कहा कि क्षत्रियों का इतिहास आम जनमानस की रक्षा करना रहा है, इतिहास गवाह है कि क्षत्रियों ने बलिदान देकर लोगों की रक्षा की, लेकिन क्षत्रिय समाज के प्रति अपशब्द बोलकर गोहद थाना पुलिस क्या सिद्ध करना चाहती है।
यहां राजपूत युवा विकास मंच के संरक्षक शैलेन्द्र भदौरिया ने कहा कि गोहद पुलिस की कार्यप्रणाली किसी से छिपी नहीं है, गोहद में चोरी, डकैती की श्रृंखला स्थापित की जा रही है। नशा का कारोबार खुलेआम चल रहा है। गोहद थाना में धाराएं बिक रही हैं, असामाजिक तत्व थाना चला रहे हैं, वहीं गोहद पुलिस आमजनता को परेशान कर उसकी जाति को गाली दे रही है। क्षत्रिय समाज को अपनी पहचान बताने के लिए बाध्य न करें, अन्यथा हम महाराणा प्रताप के वंशज हैं और अपनी आन-बन-शान के लिए हद भी पार कर सकते हैं।
बैठक में युवा क्षत्रिय महासभा के उपाध्यक्ष सतेन्द्र भदौरिया, जिलाध्यक्ष गुड्डू तोमर, बिधि सलाहकार लोकेन्द्र तोमर, सतपाल भदौरिया, शैलू तोमर, शिशुपाल तोमर, पटेल तोमर, पिंटू तोमर, मोनू सिकरवार, शक्ति तोमर, धर्मेन्द्र भदौरिया, राजू तोमर, संजय तोमर, आनंद तोमर, दीपू तोमर, सोनू तोमर, भूरेसिंह सिकरवार, मेघसिंह तोमर, गिर्राज सिकरवार, रक्षपाल तोमर, भगवान सिंह तोमर सहित ग्वालियर-चंबल संभाग के क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित थे।