सांसद आज गोरमी मुक्तिधाम में करेंगी दीप यज्ञ

भिण्ड, 22 अक्टूबर। यम चतुर्दशी पर 23 अक्टूबर को मुक्तिधाम गोरमी में दीप महोत्सव कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। जिसमें भिण्ड-दतिया सांसद संध्या सुमन राय पधार रही हैं। मुक्तिधाम सेवा समिति गोरमी के चन्द्रमोहन वर्मा ने गोरमी के गणमान्य नागरिकों एवं मुक्तिधाम सेवा समिति के पदाधिकारियों से अपील की है कि रविवार को अधिक से अधिक संख्या में मुक्तिधाम में पहुंचकर दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम में सहयोग करें।

ईकेवायसी नहीं कराई तो भविष्य में नहीं मिलेगा राशन सुविधा का लाभ

भिण्ड। मप्र शासन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और सुदृढ़ और पारदर्शी बनाने हेतु मप्र खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत समस्त पात्र हितग्राहियों के आधार व मोबाइल नंबर उनके डाटा बेस में 30 नवंबर तक दर्ज किए जाना है तथा जिनके आधार नंबर दर्ज हैं, उनकी ईकेवायसी की जानी है। इस हेतु समस्त राशन कार्ड पात्रता पर्ची धारी परिवार के सभी सदस्यों के आधार व मोबाइल नंबर उनके डाटा वेस में दर्ज किए जाने है। जो उपभोक्ता अपना ईकेवायसी नहीं कराएंगे उनकी राशन सुविधा का लाभ भविष्य में बंद हो सकता है।