शासकीय बिजली के तार चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, तीन भागने में रहे सफल

जिले की नौ चोरियों का हुआ खुलासा, 32 लाख 80 हजार का माल बरामद
माल खरीदने वाले कबाड़ी एवं स्क्रेप व्यापारी को भी किया गिरफ्तार
एसपी के निर्देशन में भारौली थाना प्रभारी अनीता गुर्जर ने की कार्रवाई

भिण्ड, 21 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे द्वारा थाना भारौली के अपराध क्र.65/22 धारा 379 ताहि में आरोपियों की धड़पकड़ करने हेतु दिए गए निर्देश के पालन में डीएसपी अरविन्द शाह एवं थाना प्रभारी भारौली को मुखबिर से सूचना मिली कि योगानंद के पुरा के खेतों पर पांच लोग एक स्कार्पियो गाड़ी लिए हुए तार चोरी की फिराक में खंबों के पास खड़े हैं।
सूचना पर थाना प्रभारी भारौली अनीता गुर्जर ने अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर पांच में से दो आरोपियों को रंगे हाथो पकड़ लिया, बांकी तीन आरोपी खेत में खड़ी फसल का लाभ उठाकर भाग गए। पकड़े गए दोनों आरोपियों से मौके पर से बिजली का तार काटने का सामान एवं एक स्कार्पियों गाड़ी क्र. एम.पी.06 टी.ए.1122 बरामद की गई। गिरफ्तार हुए आरोपियों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम पांच लोगों की गैंग है। हम लोग भिण्ड जिले में पिछले चार-पांच माह से शासकीय बिजली के तार चोरी में सक्रिय है, हमारी गैंग द्वारा अब तक जिले के बरासों, मेहगांव, भारौली, देहात, मौ एवं असवार थाना क्षेत्रों में कुल नौ स्थानों से बिजली के तार चोरी किए गए हैं। हम तार चोरी करके भिण्ड में एक कबाड़ी को बेचते हैं। हमारे साथियों द्वारा जिला दतिया में भी बिजली के तार चोरी किए गए थे, जिसमें हम पकड़े गए थे। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने कबाड़ी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर कबाड़ी ने स्वीकार किया कि उक्त आरोपियों से बिजली के तार सस्ते दामों में मिलने से उसने खरीदकर भिण्ड के सिल्वर स्क्रेप व्यापारी को बेचे जाते हैं। बाद कबाड़ी के बयानों पर सिल्वर स्क्रेप व्यापारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उसने भी स्वीकार किया कि मैंने उक्त कबाड़ी से बिजली के तार खरीदे गए हैं। चोरी के माल के संबंध में पूछताछ जारी है।

बरामद मशरूका

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक स्कार्पियो गाड़ी क्र. एम.पी.06 टी.ए.1122 कीमत करीब 12 लाख रुपए, बिजली के तार लगभग 18 क्विंटल कीमत करीब 20 लाख 80 हजार रुपए बरामद किया है। जब्त मशरूके की कुल कीमत 32 लाख 80 हजार रुपए बताई गई है।

सराहनीय भूमिका

आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी भारौली अनीता गुर्जर, थाना प्रभारी बरोही बृजमोहन सिंह भदौरिया, उपनिरीक्षक हरजेन्द्र सिंह चौहान, सीपीएस चौहान, सउनि मेहताब सिंह, कार्यकारी प्रधान आरक्षक अमित सिंह, राजवीर सिंह, आरक्षक गौरव, मोहित, दिनेश, विजय, आरक्षक चालक विनय की सराहनीय भूमिका रही।