हारजीत का दांव लगाते 10 गिरफ्तार, 45 हजार से अधिक की रकम जब्त

गोरमी पुलिस ने आधा दर्जन एवं दबोह पुलिस ने चार आरोपी पकड़े

भिण्ड, 21 अक्टूबर। गोरमी थाना पुलिस ने ग्राम अकलौनी मेें हारजीत का दांव लगा रहे आधा दर्जन एवं दबोह पुलिस ने कस्बा क्षेत्र संकटा माता मन्दिर के पीछे से जुआ खेलते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों स्थानों से गिरफ्तार 10 आरोपियों के कब्जे से 32 हजार 735 रुपए की नगदी जब्त कर आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम गोरमी पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम अकलौनी में स्थित मरघट के पास कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राधे बरेठा निवासी वार्ड क्र.10 गोरमी, अरविंद खटीक एवं नंदकिशोर शर्मा निवासीगण पाली पावई, रामू निवासी आनंदपुरा पावाई, बृजेश लोधी निवासी दौनियापुरा एवं अर्जुन निवासी खटीक मोहल्ला गोरमी सहित छह आरोपियों को घेरकर पकड़ लिया और उनके कब्जे से 25 हजार 500 रुपए नगदी एवं तास की एक गडड़ी जब्त की है।
इसी प्रकार दबोह थाना पुलिस ने कस्बे के वार्ड क्र.15 स्थित संकटा माता मन्दिर के पीछे जुआ खेल रहे आरोपी सकील खान, रविन्द्र रायकवार एवं राजेश कुशवाह निवासीगण वार्ड क्र.15 दबोह, संदीप शर्मा निवासी वार्ड क्र.चार दबोह को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने सात हजार 235 रुपए नगदी एवं ताश की एक गड्डी जब्त की है।