भिण्ड, 20 अक्टूबर। बारिश से खराब हुई सड़कों के मरम्मत कार्य के संबंध में कलेक्टर पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाय, एमपीआरडीसी, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने ने संबंधित विभागों द्वारा निर्मित जिले में कितनी सड़कें हैं, अतिवर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों की लंबाई, पेंच रिपेयरिंग में लगे मटेरियल एवं लेबर कॉस्ट,े वर्तमान में चल रहे मरम्मतीकरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने शेष मरम्मत कार्य कब तक पूर्ण कर दिया जाएगा के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।