भिण्ड, 16 अक्टूबर। प्रदेश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ का सदस्यता अभियान शनिवार से शुरू हो गया है। वर्ष 2023 के लिए जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा के नेतृत्व में सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई।
आपको बता दें कि मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश का सबसे बड़ा पत्रकार संगठन है, जिसके प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदौरिया हैं। यह पत्रकार संगठन पत्रकारों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर समय-समय पर आवाज उठाता रहता है और पत्रकारों के हितों से जुड़ी मांगों को सरकार के सामने रखकर उन्हें पूरा करवाता है। जो भी पत्रकार श्रमजीवी पत्रकार संघ के साथ जुडऩे के इच्छुक हों वह अजाक थाने के सामने स्थित शर्मा ऑटोमोबाइल्स कार्यालय पर निर्धारित शुल्क के साथ अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। 15 नवंबर तक सदस्यता पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।