केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

एनआईसी कक्ष भिण्ड में कार्यक्रम को देखा एवं सुना गया

भिण्ड, 16 अक्टूबर। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मेला ग्राउण्ड ग्वालियर में आयोजित जनसभा में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम को एनआईसी कक्ष भिण्ड में देखा एवं सुना गया।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह नं ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया टर्मिनल ग्वालियर हवाई अड्डे के 446 करोड़ रुपए से निर्मित होने वाले नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास किया। साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण कार्यक्रम में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड मेहगांव के ग्राम लाड़मपुरा की वर्ष 2021-22 की 25.63 लाख रुपए लागत की नल जल योजना का लोकार्पण किया गया। इस दौरान एनआईसी में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, ईई पीएचई आरके सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।