संघर्ष की प्रतिमूर्ति थे दशरथ सिंह : रामभूषण दास महाराज

दशरथ सिंह गुर्जर की पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजलि सभा आयोजित

भिण्ड, 16 अक्टूबर। संसार एक मृत्युलोक है, जीवन और मृत्यु प्राकृतिक घटना है, इसलिए हमें पितरों के लिए सदैव कार्य आत्मा शांति के लिए करना चाहिए, जिससे हमारे पूर्वजों की आत्मा हमें आशीर्वाद प्रदान करती है, जिससे हमें किए जाने वाले कार्यों में सफलता मिलती है। गोहद के कर्मठ नेता दशरथ सिंह संघर्ष की प्रतिमूर्ति थे, उनके द्वारा क्षेत्र के लोगों के हित में किया गया, संघर्ष लोगों की जुबां पर है। यह उदगार श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामभूषण दासजी महाराज खनेता धाम ने गोहद विपणन सहकारी संस्था मर्यादित पूर्व अध्यक्ष, जीवाजी विश्विद्यालय ग्वालियर की कार्यपरिषद के पूर्व सदस्य स्व. दशरथ सिंह गुर्जर की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर एवं श्रृद्धांजलि सभा में व्यक्त किए। गोहदी दरवाजा रोड स्थित ओएसिस कॉलेज पर दशरथ सिंह गुर्जर की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित श्रृद्धांजलि सभा में ग्वालियर-चंबल संभाग के विभिन्न शहरों से उपस्थित हुए राजनीतिक, समाज सेवियों ने श्रृद्धासुमन अर्पित किए।
यहां कॉपरेटिव बैंक भिण्ड के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर सिंह जादौन ने कहा कि दशरथ सिंह बफादार व्यक्ति थे, वो जिससे जुड़े पूरी बफादारी से जुड़े, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी नेता श्यामसुंदर यादव ने कहा कि समाजवादी नेताओं की पहचान ही संघर्ष है, लेकिन हम लोगों ने स्वयं के बारे में नहीं अपितु समाज हित के बारे में कार्य किया। पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह उर्फ नीटू सिकरवार ने कहा कि दशरथ सिंह जी से मेरे राजनैतिक नहीं, अपितु पारिवारिक संबंध हैं, बच्चे सदैव पिता के कर्म से ही बढ़ते हैं। शैलू गुर्जर के साथ सिकरवार परिवार हमेशा साथ है।
दशरथ सिंह के पुत्र पार्षद शैलेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि मेरे पिता के देहांत के बाद आप सब ही मेरा परिवार हैं, मुझे आप सबके आशीर्वाद व स्नेह की सदैव आवश्यकता है। मैं पिता के पदचिन्हों पर चलकर हर दुखी व्यक्ति के काम आ सकूं, ऐसी ईश्वर से कामना है। श्रृद्धांजलि सभा को प्रेमनारायण माहोर, राजेन्द्र सिंह गुर्जर, ओपी आर्य, रमेश गुप्ता, विष्णु शर्मा, राजेश शर्मा ने भी संबोधित किया।

रक्तदान में भारी उत्साह

स्व. दशरथ सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। चार घण्टे में 60 लोगों ने रक्तदान कर पुनीत कार्य किया। यहां पिता-पुत्र ने एक साथ रक्तदान किया। नगर के व्यवसायी राजू अग्रवाल के परिवार के पांच सदस्यों ने रक्तदान किया। जिसमें मनीष अग्रवाल एवं उनके पुत्र कबीर अग्रवाल ने रक्तदान किया। यहां रक्तदान करने वालों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

शासकीय अस्पताल में फल वितरित

स्व. दशरथ सिंह गुर्जर की द्वतीय पुण्यतिथि पर शासकीय अस्पताल गोहद में मरीजों को फल वितरित किए गए।