गृहमंत्री शाह की जनसभा में जनता और कार्यकर्ताओं ने ग्वालियर चंबल संभाग में भाजपा को मजबूती देने का संकल्प लिया : राज्यमंत्री भदौरिया

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा में पहुंची जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं का जताया आभार

भिण्ड, 16 अक्टूबर। भारत सरकार के केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा एवं ग्वालियर के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे भिण्ड जिले के सभी पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जनता-जनार्दन का मैं आभार व्यक्त करता हूं कि जिन्होंने सभा में पहुंचकर अपनी शक्ति का एहसास कांग्रेस के लोगों को दिलाया और ऐसी ही ऊर्जा हमारे साथ मिशन 2023 विधानसभा एवं मिशन 2024 के लोकसभा चुनाव में सत्ता और संगठन की ताकत को मजबूती के लिए बनी रहे। आपसे अपेक्षा है कि सुबह से लेकर शाम तक जिन्होंने इस सभा में शामिल होकर केन्द्रीय गृह मंत्री के अनुकरणीय विचारों को सुनकर ग्वालियर चंबल संभाग में सत्ता और संगठन की ताकत को मजबूत करने का संकल्प लिया। यह बात प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कही।
राज्यमंत्री भदौरिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के ही नहीं संपूर्ण ग्वालियर चंबल संभाग के साथ-साथ भिण्ड जिले की जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने वहां पहुंचकर अमित शाह का स्वागत किया है, हमारा लक्ष्य एक लाख था, उससे भी बढ़कर जनता ने सभा स्थल और भूमि पूजन कार्यक्रम में अपना समय दिया, इसके लिए मैं हम उनका आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा को प्रभावी बनाने के लिए पार्टी के पदाधिकारियों एवं सभी जन प्रतिनिधियों ने मण्डल स्तर पर गांव-गांव की चौपालों पर बैठकें आयोजित कर जनता को आमंत्रित किया और जिन कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी की दी गई थी उन्होंने भी समर्पण भाव से अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए कार्यकर्ताओं को सभा स्थल तक पहुंचाया। मैं उनको आभार व्यक्त करता हूं।