भिण्ड, 16 अक्टूबर। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा एवं ग्वालियर में हवाई अड्डा के भूमिपूजन कार्यक्रम में कोपरेटिब बैंक के पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया अपनी पुत्रवधु जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया एवं भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। उन्होंने मुख्य आतिथि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित प्रदेश के मंत्रीगण की गरिमामयी उपस्थिती में मेला ग्राउण्ड ग्वालियर में आयोजित जनसभा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम को देखा एवं सुना। साथ ही केपी सिंह भदौरिया ने कार्यक्रम में पहुंचे भिण्ड जिले के सभी पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जनता-जनार्दन का आभार व्यक्त किया है।