मोबाइल चार्जिंग पर लगाते समय करंट लगने से युवक की मौत

भिण्ड, 14 अक्टूबर। दबोह थाना क्षेत्रांतर्गत बड़ागांव निवासी एक युवक को मोबाइल चार्जिंग पर लगाते समय करंट लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार लोकेन्द्र पुत्र दशरथ कौरव उम्र 38 साल निवासी ग्राम बड़ागांव ने पुलिस को सूचना दी कि गुरुवार की शाम को उसका भाई मानवेन्द्र सिंह कौरव अपना मोबाइल चार्जिंग पर लगा रहा था, तभी उसे करंट लग गया। जिससे वह अचेत हो गया। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।