भिण्ड, 14 अक्टूबर। गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम सुकाण्ड में एक युवक ने नीम के पेड़ पर फंदा डालकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार युनूस खां पुत्र हलीम शाह उम्र 22 साल निवासी पचौरी पुरा पोरसा विगत दिवस अपनी रिश्तेदारी में ग्राम सुकाण्ड आया था। उसने गुरुवार को सुकाण्ड स्थित रामजानकी मन्दिर के पास स्थित नीम के पेड़ पर फांसी का फंदा डालकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गोरमी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और हलीम खां पुत्र छोटे शाह निवासी ग्राम पचौरी का पुरा पोरसा की सूचना पर मर्ग दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।