ऊमरी में महर्षि बाल्मीकि जी की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 09 अक्टूबर। महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर रविवार को ऊमरी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विनोद वाल्मीकि ग्राम पुलावली ने की। मुख्य वक्ता के रूप में राजेश कुशवाह मौजूद रहे। सर्वप्रथम महर्षि बाल्मीक जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया।
बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता राजेश कुशवाह ने महर्षि बाल्मीकि एवं बाल्मीकि समाज के ऐतिहासिक योगदान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हमारे समाज को ऐसे महर्षि प्रेरणा मिलती है कि हम अपने जीवन के साथ-साथ समाज की चिंता करें और अपने ज्ञान और शक्ति का उपयोग समाज हित में करें। अंत में प्रसाद वितरण हुआ। कार्यक्रम में अजय वाल्मीकि, प्रमोद नामदेव, लक्ष्मण राव शिंदे, सुखराम यादव, पुत्तन सिंह, रोहित जैन, प्रेमनारायण शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।