भिण्ड, 09 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे के मार्गदर्शन में एसडीओपी लहार अबनीश बंसल के नेतृत्व में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत थाना प्रभारी लहार शिवसिंह यादव को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति रोहानी जागीर रोड पर शा. महाविद्यालय लहार के पास अवैध हथियार लिए अनहोनी घटना कारित करने की उद्देश्य से खड़ा है।
लहार थाना प्रभारी ने तुरंत एक टीम गठित कर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया, तो एक व्यक्ति पुलिस को आता देखकर भागने लगा, जिसे फोर्स ने पकड़ कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा व एक 315 बोर का जिन्दा राउण्ड मिला। आरोपी ने अपना नाम संदीप पुत्र प्रेमसिंह बघेल उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम कन्हईपुरा, पोस्ट जैतपुरा, थाना रौन का बताया। आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी संदीप बघेल को न्यायालय लहार पेश किया गया, जिसके बाद उसे उपजेल लहार में दाखिल किया गया। इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक शिवसिंह यादव, उपनिरीक्षक मदन सिंह, कार्यकारी प्रधान आरक्षक प्रेमसिंह, आरक्षक विशाल भदौरिया, अमित पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।