अरूसी सरपंच ने किया सीसी रोड का भूमि पूजन

भिण्ड, 29 सितम्बर। दबोह क्षेत्र की अरूसी ग्राम पंचायत की नवनिर्वाचित सरपंच मालती लालजीत शाक्य ने मां भवानी माता मन्दिर वाली गली में सीसी रोड का भूमि पूजन किया। सीसी रोड बनने से अब मन्दिर तक पहुंचने के लिए लोगों को आसानी होगी। अभी मन्दिर पर जाने के लिए ग्राम वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। सरपंच ने ग्राम पंचायत में और भी विकास कराने का बीड़ा उठाया है। इस अवसर पर उपसरपंच कमलेश दीक्षित, पं. आज्ञाराम मुढ़ोतिया, सीताराम पाठक, जनपद सदस्य विनोद कुमार महते, रामनरेश मिश्रा, रामबिहारी लंबरदार, अनिल उपाध्याय, प्रबंध मुद्गल, मैथलीशरण राजौरिया, कमलेश राठौर, काशीराम शाक्य, आज्ञाराम रजक, जसवंत बघेल, मुन्ना बघेल, किशोर बघेल, लोकेन्द्र रजक आदि ग्राम वासी उपस्थित रहे।