टोल प्लाजा बरेठा पर मिली लम्पी वायरस की ग्रसित गाय

भिण्ड, 28 सितम्बर। लम्पी वायरस का प्रकोप कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है, पशुओं में फैल रही खतरनाक बीमारी लम्पी वायरस से ग्रसित एक गाय टोल प्लाजा बरेठा पर मिली। जानकारी मिलते ही टोल प्लाजा प्रभारी ओमवीर सिंह भदौरिया ने जिसकी सूचना पशु स्वास्थ्य विभाग ग्वालियर डॉ. एलआर शर्मा को दी। सूचना मिलते ही डॉ. शर्मा ने तुरंत अपनी उपचार टीम के सहयोगी हरेन्द्र शुक्ला को मौके पर भेजा और लंबी वायरस से ग्रसित गाय का उचित इलाज कराया। यह वायरस क्षेत्र में घूम रही आवारा मवेशियों में न फैल जाए, इसलिए इस गाय को सही समय पर इलाज मिल गया है।