कलेक्टर एवं एसपी ने एमजेएस कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय छात्र शिकायत समाधान शिविर का किया निरीक्षण

भिण्ड, 24 सितम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में आयोजित जिला स्तरीय छात्र शिकायत समाधान शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग श्रीमती कृति दीक्षित, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग संजय गुप्ता, एमजेएस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीबी राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने महाविद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं से चर्चा कर उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। साथ ही संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने निर्देश दिए। शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में आयोजित जिला स्तरीय छात्र शिकायत समाधान शिविर में जीवाजी यूनिवर्सिटी स्टाफ, पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण विभाग भिण्ड, आदिम जाति कल्याण विभाग भिण्ड, लोकसेवा प्रबंधन विभाग स्टाफ, शासकीय एवं अशा. महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहकर जिले के समस्त शासकीय, अनुदानित एवं अशा. महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं की अंकसूची प्राप्त न होने संबंधी समस्या, विश्वविद्यायल से संबंधित समस्या, छात्रों को मिलने वाली पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति संबंधी समस्या, उच्च शिक्षा विभाग मप्र शासन भोपाल द्वारा छात्रों को प्राप्त होने वाली हितग्राही योजनाओं के लाभ न मिलने संबंधी समस्या एवं सीएम हेल्पलाइन में दर्ज छात्र-छात्राओं की समस्या संबंधी शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है।