जनरेशन गेप कम करने रासेयो इकाई ने बुजुर्गों एवं युवाओं के बीच किया संवाद

भिण्ड, 22 सितम्बर। शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-एक द्वारा गुरुवार को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ब्रजबाला राय तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कमला नरवरिया के निर्देशन में वृद्धो और युवाओं के मध्य जेनरेशन गैप दूर करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें निराश्रित भवन का भ्रमण कर वहां रह रहे बुजुर्गों का हाल जाना तथा बुजुर्गों और युवाओं के मध्य एक संवाद स्थापित किया गया। जिसमें दोनों पीढिय़ों के बीच होने वाले जनरेशन गेप के कारण और निवारण पर चर्चा की गई। इसी क्रम में बुजुर्गों को निराश्रित भवन में मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली गई तथा उन्हें स्वल्पाहार भी वितरित किया गया।
इस अवसर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कमला नरवरिया ने स्वयं सेवकों से कहा कि हमें इनसे सीख लेनी चाहिए और अपने माता-पिता की सदैव सेवा एवं सम्मान करन चाहिए। कार्यक्रम में स्वयं सेवक अभिषेक शाक्य, अभिनेन्द्र सेंगर, उदय प्रजापति, मयंक मिश्रा, मोहिनी बघेल सहित एक दर्जन से अधिक स्वयं सेवक उपस्थित रहे।