भिण्ड, 22 सितम्बर। आगामी नवदुर्गा पर्व की तैयारी हेतु नगर के थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि एएसआई देवेन्द्र सिंह भदौरिया एवं नगर के गणमान्य नागरिक, पत्रकार मौजूद थे।
इस अवसर पर एएसआई देवेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा कि आगामी दिनों में नवदुर्गा सहित अन्य पर्व आ रहे हैं, इन त्योहारों पर हम लोगों को शांति एवं सद्भावना के साथ मनाना है, खासकर जब माता रानी का विसर्जन करने जाएं तो छोटे बच्चों को साथ में ना लेकर जाएं। जहां-जहां माता रानी की झांकियां लगे इसकी सूचना पुलिस थाने में जरूर दें। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने भी अपने अपने सुझाव दिए। बैठक में नगर परिषद के अध्यक्ष महेश्वरी जाटव, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, राजकुमार जैन, जण्डेल सिंह भदौरिया, गोकुल सिंह परमार, भगवती थापक, जगत सिंह यादव, दलवीर सिंह तोमर, किशन प्रसाद कटारे, श्याम थोकदार, सोनू भदौरिया, दिनेश यादव, हरिओम कटारे, कमल दीक्षित, रणवीर परमार, अशोक नरवरिया, राजीव श्रीवास्तव, उज्जवल कटारे, रज्जन भदौरिया, राजेश मिश्रा, रईस खान, अरविंद जैन, रोबी शिवहरे सहित सैकड़ों गणमान्य मौजूद थे।