भिण्ड, 22 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सुधा राठौर ने अपने सुपुत्र दिव्यांश राठौर के जन्मदिन पर वार्ड क्र.दो मेहगांव स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों को खिलोने एवं फल वितरित किए तथा बच्चों की सानिध्य में हर्षोल्लास से बेटे का जन्मदिन मनाया। फल और खिलोने मिलने से बच्चों अलग ही खुशी देखी गई। इस अवसर पर भाजपा मेहगांव मण्डल की मंत्री मुन्नी नरवरिया, रामू राठौर, किसान मोर्चा मण्डल मेहगांव के उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह परमार, गुड्डी निगम, अजा मोर्चा के अध्यक्ष रवि इंदौरिया, मंत्री पुष्पा, पत्रकार भगवती थापक, शिवम डण्डौतिया आदि उपस्थित रहे।