भिण्ड, 20 सितम्बर। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत हरीराम की कुईया निवासी एक दिव्यांग नवयुवक पानी की टंकी में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार राजू बाल्मीक पुत्र गुंधारी उम्र 40 साल निवासी हरिराम की कुईया मालनपुर ने सोमवार की दोपहर में पुलिस को सूचना दी कि उसका 18 वर्षीय पुत्र गब्बर बाल्मीक जो कि एक पैर से दिव्यांग था। आज सुबह हौदी (पानी की टंकी) से पानी भरने गया था, जो उसी टंकी में गिर गया। जब मेरी पुत्री टंकी देखने गई तो गब्बर उसमें पानी के ऊपर उतराता हुआ दिखा, जिसे टंकी से निकलाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।