विद्युत व खाद संकट को लेकर जनपद अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 20 सितम्बर। गोहद जनपद पंचायत अध्यक्ष कालीचरण तोमर ने गोहद जनपद क्षेत्र में विद्युत की अघोषित कटौती व खाद संकट को लेकर ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्रवाई की मांग की।
जनपद अध्यक्ष कालीचरण तोमर ने जिलाधीश को बताया कि राज्य सरकार द्वारा गोहद विकास खण्ड में फसलवार खाद की पर्याप्त आपूर्ति की जा रही है, लेकिन निजी फर्मों द्वारा कृत्रिम संकट उत्पन्न कर निर्धारित दर से अधिक कीमत पर बेचा जा रहा है। इस समय किसान को खाद कि अत्यंत आवश्यकता है, किसान खाद के लिए काफी परेशान है। वहीं मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत की अघोषित कटौती की जा रही है। जिससे गांवों में ब्लेक आउट की स्थिति निर्मित हो गई है। गांवों में विद्युत की अघोषित कटौती के कारण लोगों का जीवन बेहाल हो गया है। जनपद अध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई की मांग की है।