भिण्ड, 20 सितम्बर। लहार थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिजपुरा के पास ट्रेक्ट खंती में पलटने से चालक की मौत हो गई। पुलिस ने जांच के उपरांत धारा 304ए भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
लहार थाने में पदस्थ सउनि दीवान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवारी की शाम को संटू पुत्र शिवशंकर जाटव निवासी ग्राम सर्र, थान नदीगांव, जालौन उप्र अपना ट्रेक्टर लेकर कहीं जा रहा था, चालक तेजी व लापरवाही से ट्रेक्टर चला रहा था, जिसके कारण ग्राम बिजपुरा के पास रोड के किनारे खंती में जा गिरा। जिससे चालक संटू जाटव के सिर में चोट आई और उसकी मौके ही मौत हो गई।