भिण्ड, 17 सितम्बर। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत शनिवार को रक्तदान अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत जिला चिकित्सालय भिण्ड एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मालनपुर में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 151 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर जिला प्रशासन तथा जिला स्वस्थ्य समिति द्वारा आयोजित किया गया। सभी रक्तदाताओं को ऑनलाइन सर्टिफिकेट अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे द्वारा वितरित किए गए।
जिला अस्पताल रक्तदान अमृत महोत्सव में मुख्य अथिति के रूप में नगर पालिका भिण्ड अध्यक्ष श्रीमती वर्षा बाल्मीकि एवं भारतीय जनता युवामोर्चा के अध्यक्ष विक्रांत सिंह कुशवाह, जिला महामंत्री अतिराज सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के द्वौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यूपीएस कुशवाह, सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेश शर्मा एवं रेडक्रॉस के सभापति सोभित अग्रवाल एवं रामा सिंह, लेव टेक्नीशियन प्रदीप वर्मा, राजीव सोनी, नर्सिंग आफिसर अभिलाषा बाजपेयी एवं अन्य उपस्थित रहे।