दिव्यांगजनों को उपकरण एवं हितलाभ वितरण शिविर आयोजित

नगरीय निकाय के वार्डों एवं जनपदों के ग्राम पंचायतों में 90 उपकरणों का हुआ वितरण

भिण्ड, 17 सितम्बर। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत दिव्यांगजनों को उपकरणों एवं हितलाभ वितरण शिविर कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के मुख्य आतिथ्य में नगर पालिका परिषद भिण्ड परिसर में आयोजित किया गया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, भिण्ड नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती वर्षा बाल्मीकि, सुनील बाल्मीकि, अधिकारी एवं शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
शिविर के अंतर्गत भारत सरकार की एडिप योजनांतर्गत भिण्ड जिले की नगर पालिका परिषद भिण्ड में चिन्हांकित छह दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, चार दिव्यांगों को श्रवण यंत्र, दो दिव्यांगों को बैशाखी एवं दो दिव्यांगों को वॉकिंग स्टिक सहित अन्य सहायक उपकरण वितरण किए गए। साथ ही 13 मानसिक दिव्यांग बच्चों को एमआईएसटी किट का वितरण किया गया। सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग भिण्ड द्वारा आयोजित दिव्यांगजनों को उपकरणों का वितरण शिविर में जिले के नगरीय निकाय के वार्डों एवं जनपदों के ग्राम पंचायत में कुल 90 उपकरण वितरित किए गए।