भाजपा नेता केपी सिंह का मेहदा, बहादुरपुरा एवं पड़ोरा में हुआ स्वागत

भिण्ड, 12 सितम्बर। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक भिण्ड के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता केपी सिंह भदौरिया की पुत्रबधू कामना सुनील सिंह भदौरिया को जिला पंचायत भिण्ड में अध्यक्ष बनने पर मेहगांव विधानसभा के रौन क्षेत्र के ग्राम मेंहदा, बहादुरपुरा, पड़ोरा में ग्राम वासियों ने माला पहनाकर, शॉल श्रीफल भेंट कर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष अवधेश बघेल, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष आशाराम बघेल, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू बघेल, कॉपरेटिव बैंक के पूर्व डायरेक्टर रामवीर सिंह भदौरिया, जनपद सदस्य सतेन्द्र सिंह राजावत, विधायक प्रतिनिधि शंभूसिंह राजावत, सरपंच सुंदर बघेल, सरपंच प्रतिनिधि शांतनु सिंह राजावत, किसान मोर्चा मीडिया प्रभारी प्रदीप भदौरिया, दीपेन्द्र सिंह भदौरिया, पूर्व जनपद सदस्य प्रतिनिधि सोनू सिंह चौहान, आदित्य सिंह राजावत आदि उपस्थित रहे।