दुकानदारों ने किया सामान सस्ता
भिण्ड, 12 सितम्बर। गोरमी नगर के ऐतिहासिक जल विहार महोत्सव का छह सितंबर को भव्य शुभारंभ मप्र सरकार के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के कर कमलों सें हुआ था। जल विहार महोत्सव के समपान पर रविवार एवं सोमवार को मेले में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी। खासकर महिलाएं अपने घर गृहस्ती में काम आने वाले सामान की खरीददारी करती देखी गईं। दुकानदारों ने भी अपने सामान की कीमतें कुछ कर दीं, जिससे पूरा माल बिक जाए। बच्चों की भीड़ झूलों के आस-पास देखी गई।
जल विहार महोत्सव में मिठाईयों में जलेबी का खास महत्व है, यहां मेले में आने वाला व्यक्ति जलेबी जरूर खाता है और अपने घर परिवार के लिए लेकर जाता है। यह प्रथा सैकड़ों वर्षों से चली आ रही है। मेले के आस-पास मिठाईयों की दुकान को विशेष रूप से सजाया गया। क्योंकि सबसे ज्यादा बिक्री चार-पांच दिन में मिठाईयों की ही होती है। इस बार बारिश ना होने की वजह से मेले में काफी भीड़ रही, जिससे दुकानदारों के चेहरे खिले हुए हैं। ज्यादातर महिलाएं उठते मेले में ही खरीदारी ज्यादा करती हैं, जिससे उनको सस्ता सामान मिल जाए।
जल विहार महोत्सव में मेला रंगमंच पर सोनू-मोनू नाइट का आयोजन हुआ, इसमें जबरदस्त भीड़ उमड़ी। इसके अलावा रामवीर मस्ताना ने शिव भजन संध्या एवं कबीरपंथी संप्रदाय धार्मिक प्रवचन का कार्यक्रम भी मेला रंगमंच पर हुआ। मेला समापन कार्यक्रम में नगर परिषद द्वारा स्थानीय थाना प्रभारी, विद्युत मण्डल, स्थानीय पत्रकार एवं पार्षदगणों का सहयोग के लिए सम्मान किया गया। नगर परिषद के अध्यक्ष पुष्पा महेश्वरी जाटव एवं उपाध्यक्ष रजनी ओमकार यादव ने समस्त नगर वासियों, पार्षदों, गणमान्य नागरिक एवं व्यापारियों के सहयोग के लिए आभार माना।