शिक्षक दिवस के उलपक्ष्य में रक्तदान शिविर आयोजित

शिविर में आज भी होगा रक्तदान

भिण्ड, 04 सितम्बर। शिक्षा विभाग भिण्ड द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को जिला चिकित्सालय भिण्ड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा विभाग एवं स्काउट गाइड के क्रमश: सम्मानीय शिक्षकों व पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। शिविर में 18 यूनिट रक्तदान किया गया, यह रक्तदान शिविर पांच सितंबर को भी संचालित रहेगा।
रक्तदान शिविर के अवसर पर शिक्षा जगत के मुखिया जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला स्काउट कमिश्नर हरिभुवन सिंह तोमर एवं एडीपीसी सत्यभान सिंह भदौरिया शिविर के दौरान पूर्ण समय उपस्थित रहे और रक्त दानदाताओं का उत्साह बढ़ाते रहे, रक्तदान शिविर के संचालन में डीओसी स्काउट अतिबल सिंह ने 17वी बार रक्तदान करते हुए सहयोग किया। रक्तदान निम्नानुसार पदाधिकारियों व सम्मानीय शिक्षकों द्वारा किया किया गया। जिन लोगों ने रक्तदान किया, उनमें शाा. उमावि ऊमरी के प्राचार्य जितेन्द्र सिंह तोमर, शा. हाईस्कूल बबेड़ी के प्रचार्य अवनीश सिंह भदौरिया, शिक्षक उम्मेद सिंह गोयल, आदित्य कुमार, शिवम शर्मा, अमित श्रीवास्तव, अजीत जैन, धर्मेन्द्र सिंह, मनोज कौशल, राधाकृष्ण मालवीय, अतिबल सिंह, विवेक जोशी, श्रीमती कल्पना जादौन, आस भिण्ड के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह भदौरिया, जितेन्द्र सिंह भदौरिया, कृष्णपाल सिंह, दिग्विजय सिंह, जितेन्द्र सिंह चौहान आदि प्रमुख हैं।