हम फाउण्डेशन विवेकानंद शाखा ने पांच शिक्षिकाओं का किया सम्मान
भिण्ड, 04 सितम्बर। गुरू शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र हिस्सा है। गुरू का हर किसी के जीवन में बहुत महत्व होता है, एक शिक्षक के मार्गदर्शन से ही देश के सुंदर भविष्य का निर्माण होता है। यह बात हम फाउण्डेशन विवेकानंद शाखा भिण्ड द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा वाल्मीकि ने कही। इस अवसर पर पांच शिक्षिकाओं को शॉल और श्रीफल देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. इकबाल अली, प्रांतीय महासचिव प्रो. रामानंद शर्मा, शाखा संरक्षक महेन्द्र चौधरी, जिलाध्यक्ष शैलेश सक्सेना, सिटी शाखा अध्यक्ष अरविंद सिंह भदौरिया, विवेकानंद शाखा अध्यक्ष विपुल सेठ, नोसीन हुसैन, अरविंद पावक, शिवम श्रीवास्तव, योगेश शर्मा संजीव सेंगर, उमेश वर्मा, केशव, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण की गई।
इस अवसर पर प्रांतीय महासचिव प्रो. रामानंद शर्मा ने डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सबको उनके बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए। शिक्षक दिवस यानी शिक्षकों का सम्मान दिवस। उन्होंने कहा कि हम सभी को गुरू और शिष्य की परंपरा को कभी भूलना नहीं चाहिए। विपुल सेठ ने कहा कि शिक्षक ज्ञान का वातावरण स्त्रोत है, छात्रों के भविष्य का निर्माण करता है, जिस प्रकार एक पौधे की शाखाएं एक वृक्ष को बड़ा करती ठीक उसी प्रकार शिक्षक भी छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाते हैं।
नोसीन हुसैन ने कहा कि अध्यापक हमारे जीवन में सूर्य के समान है, जिसके ज्ञान रूपी प्रकाश से हम अपने जीवन को हमेशा प्रकाशित कर सकती है, शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों श्रृद्धा बनता है कि वह अपने अध्यापकों का एक दिन के लिए नहीं अब तो जीवन भर सम्मान करें, क्योंकि गुरु के द्वारा ही उसने जीवन में सफलता को प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन अरविंद सिंह भदौरिया तथा आभार योगेश शर्मा ने व्यक्त किया।
इन शिक्षिकाओं का हुआ सम्मान
शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर पांच शिक्षिकाएं श्रीमती सीमा राजावत, लीना गोयल, श्रीमती वंदना राज, श्रीमती ममता मेहरोत्रा, श्रीमती राखी तिवारी का हाउसिंग कॉलोनी स्थित एक निजी कोचिंग पर सम्मान किया गया। इस अवसर पर गौतमी सिंह, मनिष्का जैन, स्मिता शर्मा, तेजस्वी शर्मा, खुशी, विकाश, देवराज, अनुराग, रिंकू, उमेश बघेल आदि उपस्थित थे।