विधायक संजीव सिंह संजू बैठक में करेंगे शिरकत
भिण्ड, 03 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की आगामी संगठनात्मक जिला स्तरीय कार्यसमिति की बैठक चार सितंबर रविवार को भिण्ड सर्किट हाउस पर आयोजित की जाएगी। जिसमें क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह संजू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशीष सिंह भदौरिया उपस्थित रहेंगे। बैठक में मोर्चा के समस्त जिला पदाधिकारी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मण्डल अध्यक्ष एवं महामंत्री को आमंत्रित किया गया है।
भाजपा किसान मोर्चा मीडिया सेंटर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में मोर्चा के जिला महामंत्री धर्मेन्द्र सिंह राजावत ने बताया कि किसान मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी। अपेक्षित मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहकर आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों की रचना बनाने में सहयोग प्रदान करें।