दबोह थाने पर शांति समिति की बैठक आयोजित

भिण्ड, 01 सितम्बर। दबोह नगर के थाना परिसर में गुरुवार को थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने गणेश उत्सव एवं शरद नवरात्री को मद्देनजर रखते हुए शांति समिति की बैठक बुलाई। इस दौरान थाना प्रभारी ने बैठक में मौजूद लोगों से चर्चा करते हुए कहा कि आप सभी लोग इस माह में आने वाले त्यौहारों को उत्साह व सौहार्दपूर्ण तरीके से भाईचारे के साथ मनाएं, जिससे समाज में सदभाव और शांति कायम रहे।
उन्होंने कहा कि अगर कोई भी अवांछनीय तत्व अराजकता फैलाने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। जिन-जिन व्यक्तियों ने पण्डालों में गणेश जी की स्थापना कर रखी है, वह सभी लोग दबोह थाना में अपनी-अपनी जानकारी उपलब्ध करा दें। पुलिस समय-समय पर देख-रेख करती रहेगी।
तहसीलदार अमित दुबे एवं बिजली विभाग कनिष्ठ यंत्री अशोक डाबर ने क्रमानुसार राजस्व एवं बिजली संबंधित समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन दिया। वही बैठक में मौजूद लोगों ने त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का संकल्प जताया। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष विमला नरेन्द्र दुधारिया, उपाध्यक्ष हाकिम चौधरी, पार्षद जगमोहन तेहरिया, सलमा शेरे पठान, शिवनारायण दुबे बल्लू बकील, हरनारायण पाराशर, पार्षद अरविंद गुप्ता, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजाभैया पाल, कांग्रेस कमेटी नगर अध्यक्ष रूपनारायण खटीक, पार्षद दिनेश ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे।