भिण्ड, 25 अगस्त। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में मप्र सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने गुरुवार को सूर्या रोशनी परिसर में एमसीपीसी मेटल एवं पीसीबी वेयर बोड के प्लांट का फीता काटकर एवं मशीन का बटन दबाकर उद्घाटन किया और सूर्या रोशनी कंपनी में चल रहा एलईडी ट्यूब लाइट बनाने वाले प्लांट का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कंपनी प्रबंधकों की सराहना करते हुए मुकुल चतुर्वेदी एवं बीके वेहरा से कहते हुए सुना गया कि इस कंपनी ने जो करो ना काल में जो आम आदमी पीडि़त था उसको संजीवनी ऑक्सीजन सप्लाई फ्री में देकर हजारों लोगों की जान बचाई है। उसको मप्र सरकार कभी नहीं भूल सकती। जीवन में जो सूर्य कंपनी ने किया है।
जिस प्लांट का ऊर्जा मंत्री ने शुभारंभ किया है, उसमें वेयर बोर्ड बनाने का काम किया जाएगा। अभी तक इस बोर्ड को निर्माण यहां नहीं होता था, अब यहां बनने के बाद एमसीपीबी एवं पीसीवी वेयर बनकर जो एलईडी एवं ट्यूब लाइट में इसको लगाकर पॉइंट देने का कार्य करता है, जो विद्युत प्रभावित कर प्रकाश देने का काम करेगा। जिससे पेनटिंग सर्किल सुचारू से चल सके। प्लांट जनरल मैनेजर सरदार छविनरदर सिंह एवं मैनेजर मलय कुमार सरकार की देख-रेख में चलेगा एवं सूर्या रोशनी के प्लांट हेड तपन जी के निर्देश में इसका निर्माण कराया जाएगा। इस अवसर पर आईआईडीसी महाप्रबंधक सुरेश कुमार शर्मा, इंजीनियर डीपी उपाध्याय, प्रभारी एसडीएम गोहद वरुण अवस्थी, विद्युत विभाग संभाग सर्किल अधिकारी दिनेश सुखीजा, पटवारी संजय शर्मा, मालनपुर बिजली विभाग से गगन शर्मा एवं ग्वालियर उपाध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, पूर्व मण्डी अध्यक्ष मेहताब सिंह गुर्जर, नप अध्यक्ष पति मुकेश जाटव, लहचूरा पंचायत सरपंच के पति तहसीलदार सिंह बघेल, बीके वेहरा, मुकुल चतुर्वेदी, सौरभ भार्गव, विनोद राजपूत, संजय सिंह कुशवाह, मुकुल राय, अमरदीप तोमर एवं क्षेत्रीय कारखानों के प्रबंधकों में नोवा घी फैक्ट्री के एचआर हेड आदित्य शुक्ला एवं सुप्रीम फैक्ट्री से एचआर हेड योगेश सिंह चौहान, करनोल फैक्ट्री से रघुवीर सिंह तोमर आदि लोग मौजूद रहे।