मामूली विवाद पर हुई हत्या, घटना में प्रयुक्त हसिया जब्त
भिण्ड, 25 अगस्त। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान के कुशल निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे के नेतृत्व में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक विनोद सिंह कुशवाह नेसात-आठ अगस्त की मध्य रात्रि को हजूरीपुरा रोड मोहित नगर भिण्ड में गिट्टी की सड़क पर मृतक बल्लू बघेल को सूनसान जगह पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से बेरहमी से अंधाधुंध वार कर मौत के घाट उतार दिया थाए का खुलासा किया है।
उक्त अंधे कत्ल को पर्दाफास करने के लिए थाना देहात पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपने खुफिया तंत्र को सक्रिय करते हुए टीम गठित कर पतारसी प्रारंभ की। घटना स्थल के आस-पास के लोगों, मृतक के साथीगणों से व मिलने जुलने वालों से पूछताछ कर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी जो कि मृतक का साथी था से घटना के संबंध में बारीकी से गहन पूछताछ की गई, तो कुछ दिनों तक आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन फिर अपने ही बुने हुए जाल में फंस गया और सारा सच उगल दिया।
आरोपी ने बताया कि मैंने सात अगस्त की रात अपने दोस्त बल्लू के साथ शराब पी थी। शराब पीने के बाद मैं बल्लू के साथ अपने घर वापस आ रहा था तभी रास्ते में मेरा बल्लू के साथ झगड़ा हो गया, बल्लू ने मुझे थप्पड़ मारा और मां की गाली दी जो मुझे बुरी लगी। मैं वापस अपने घर आ गया और खाना खाकर लेट गया था, जब परिजन सो गए तब मैं चुपचाप उठा और हंसिया कमर में खुर्स कर बल्लू के घर की तरफ चला गया। जैसे ही बल्लू के घर के पास तक पहुंचा तो देखा कि बल्लू नशे में अपने घर के थोड़ी दूर टहल रहा था, मैंने बल्लू से कहा कि तुमने मुझे क्यों मारा, तो बल्लू ने पुन: मुझे मां की गाली दी, जिससे मैंने गुस्से में आकर बल्लू के ऊपर हंसिया से पांच-छह वार कर मौत के घाट उतार दिया और वापस चुपचाप अपने घर आकर हंसिया को जमीन में गाढ़कर सो गया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हंसिया को जब्त कर लिया है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस पूरे प्रकरणा का खुलाशा करने एवं आरोपी की गिरफ्तार में देहात थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह कुशवाह, उपनिरीक्षक वीरेन्द्र यादव, नीतेन्द्र मावई, प्रधान आरक्षक गुरुदास सोही, राधेश्याम शर्मा, आरक्षक सुभाष तोमर, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, सुमित तोमर, अभिषेक गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।