विधायक को कल देंगे स्मरण पत्र
भिण्ड, 25 अगस्त। न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ के तत्वावधान में स्थानीय कालेश्वर महादेव मन्दिर गौरी सरोवर पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पुरानी पेंशन बहाल करने हेतु ‘चलो चलें बिधायक जी के द्वारÓ कार्यक्रम की योजना बनाई गई। बैठक में समस्त एनपीएस प्राप्त साथियों ने तय किया कि रविवार 28 अगस्त को सभी एनपीएस प्राप्त अधिकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने के विषय में विधायक संजीव सिंह कुशवाह को स्मरण पत्र देकर उन्हें याद दिलाने जाएंगे कि आपने पुरानी पेंशन बहाल कराने हेतु मप्र शासन को पूर्व में पत्र लिखा था तथा विधानसभा में प्रश्न भी लगाया था कि पुरानी पेंशन बहाल हो उस पर सरकार से क्या जवाब प्राप्त हुआ तथा विधानसभा में क्या चर्चा हुई के विषय में जानकारी लेंगे एवं उनसे निवेदन करेंगे कि आगामी विधानसभा सत्र में हमारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को जोर-शोर से उठाकर हमें पुरानी पेंशन दिलाने के लिए लम्बित संकल्प पारित कराएं। इसलिए सभी विभागों के शासकीय कर्मचारी जिन्हें पुरानी पेंशन का लाभ नहीं मिलेगा उनसे निवेदन है कि जो पुरानी पेंशन बहाल करना चाहते हैं वह किसी भी विभाग के हों, सभी 28 अगस्त को सुबह नौ बजे सिटी कोतवाली भिण्ड के सामने कुण्डेश्वर महादेव मन्दिर पर एकत्रित हों। वहां से विधायक के निवास तक एक रैली के रूप में पहुंचकर उपरोक्तानुसार चर्चा कर ज्ञापन दिया जाएगा।
बैठक में संगठन की कार्यकारिणी का विस्तार करने हेतु कुुछ नवीन दायित्व की घोषणा भी की गई। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष धीरज शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता गिर्राज सिंह भदौरिया, संरक्षक संतोष यादव, जिलाध्यक्ष गगन शर्मा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष अमित शर्मा, महिला जिलाध्यक्ष ऊषा दीक्षित, आजाद अध्यापक संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संतोष लहरिया, जिलाध्यक्ष बदन सिंह बघेल, पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह तोमर, प्रभा शर्मा, जिलेदार सिंह पटवारी, रविन्द्र सिंह तोमर, विनीत राजौरिया, ब्रह्मानंद दिवाकर, मनीष जोशी, रमेश यादव, उमंग सक्सेना, प्रियश शर्मा, शंभू सिंह कुशवाह, प्रदीप शर्मा, श्रीमती शुभम राजावत, क्षमा मिश्रा, रमेश यादव, कुलदीप सिंह, सुनील चौधरी एवं बड़ी संख्या में विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।