आसपास के ग्रामीण और राहगीर परेशान
मालनपुर/भिण्ड, 25 अगस्त। जिले के औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में इंडस्ट्रीज बजाज केमिकल फैक्ट्री द्वारा रोड पर भारी मात्रा में केमिकल के बैग रखकर अतिक्रमण किया गया है, इतना ही नहीं सफेद पाउडर के रूप में जो केमिकल रखा गया है, उससे प्रदूषण फैल रहा है। उक्त रोड से सैकड़ों राहगीरों का आवागमन रहता है और कई गांव आस-पास स्थित हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि फैक्ट्री द्वारा सड़क के बीचोंबीच जो पाउडर की बोरियां रखकर सड़क पर ही लोडिंग और अनलोडिंग किया जाता है, इस कारण सफेद पाउडर हवा में चारों तरफ फैल जाता है। उससे आस-पास प्रदूषण रहता है, सांस लेते ही अंदर चला जाता है, जिससे हमें डर बना रहता है कि कहीं हमें व हमारे परिजनों और छोटे-छोटे बच्चों को कोई गंभीर बीमारी न हो जाए। जब मीडियकर्मी ने ग्रामीणों से पूछा कि आपने इसकी शिकायत क्यों नहीं की, तो उन्होंने बताया कि हमें जानकारी नहीं है इसकी शिकायत कहां और कैसे करें। इसलिए हम सभी चाहते हैं कि आप ही हमारी आवाज उठाएं और सड़क किनारे फैल रहे इस प्रदूषण से मुक्ति दिलाएं।
यहां बताना मुनासिब होगा कि मालनपुर स्थित तमाम फैक्ट्रियां नियमों को ताक पर रख कर खुलेआम प्रदूषण फैलाने का काम कर रही हैं, न तो प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड इन पर कोई कार्रवाई कर रहा है और न ही जिला प्रशासन द्वारा ऐसी फैक्ट्रियों पर रोक लगाई जा रही है।
इनका कहना है-
यह पाउडर मलेशिया और मुंबई से आता है, मैं इसे अंदर शिफ्ट करवाता हूं, प्रदूषण फैल रहा है, उसके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता।
दर्शन पाण्डेय, मैनेजर बजाज फैक्ट्री
मैं दिखवाता हूं अगर प्रदूषण फैल रहा है तो उसके खिलाफ नोटिस जारी करूंगा और जो भी कार्रवाई होगी वो की जाएगी।
मनोज शर्मा, सीएमओ मालनपुर