51 हजार की अवैध शराब सहित दो आरोपी गिरफ्तार, मामले दर्ज

लहार पुलिस ने अल्टो कार भी की बरामद

भिण्ड, 21 अगस्त। जिले के लहार एवं मेहगांव थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 51 हजार की अवैध शराब व एक अल्टो कार सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार लहार थाना पुलिस को सोमवार की सुबह सूचना मिली कि बाईपास रोड पुलिया के पास लहार में एक व्यक्ति अल्टो कार में अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेर कर पकड़ लिया और उसके कब्जे से 11 पेटी देशी मशाला शराब कीमत 45 हजार 500 रुपए एवं एक सफेद रंग की अल्टो कार क्र. एम.पी.30 सी.4809 बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम दीपक पुत्र रामशंकर शर्मा निवासी वार्ड क्र.दो बुद्धपुरा लहार बताया है। इधर मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत मेघपुरा मोड़ पर अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी पानसिंह नागर पुत्र रामाधार निवासी वार्ड क्र.दो मेहगांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 55 लीटर कच्ची शराब कीमत 5500 रुपए की बरामद की है।