एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर एवं समाजसेवी संस्था का रक्तदान शिविर आज

ग्वालियर, 07 अगस्त। आजादी की 75 वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आठ अगस्त को एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर एवं समाजसेवी संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर के नेतृत्व में मप्र एनसीसी बटा एवं यूथ पावर केयर रक्तदान सेवा समिति के संयुक्त तत्वधान से रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा हैं। रक्तदान शिविर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी में आठ अगस्त को सुबह 10 बजे जिसमें मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर राजीव कुमार एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर ग्वालियर द्वारा शिविर का शुभारंभ किया जाएगा। इस रक्तदान शिविर में एनसीसी कैडेट, समाजसेवी संस्था और सभी आम नागरिक रक्तदान करेंगे। रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं सर्टीफिकेट, टी-शर्ट, रिफ्रेशमेंट प्रदान किए जाएंगे। आप सभी नागरिकों से अपील ज्यादा ज्यादा नागरिक रक्तदान करने अवश्य आएं।