स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत बर्मी कंपोस्ट पर कार्यशाला व भू-जल संबंर्धन डेमो प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 25 जुलाई। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान भिण्ड द्वारा स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन 31 जुलाई तक किया जा रहा है। जिसके तहत सोमवार को जन शिक्षण संस्थान भिण्ड द्वारा मेहगांव तेहसील के ग्राम लाड़मपुरा में गुरूनानक उमावि में बर्मी कंपोस्ट पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृषि विभाग के पूर्व सहायक संचालक रामबाबू शर्मा, प्रचार्य सतीश कुमार, शिक्षक राजेन्द्र भमड़ी, ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच महेश शर्मा उपस्थित रहे।
जन शिक्षण संस्थान के प्रबंध कार्यकारिणी संदस्य राजाराम गर्ग ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जन शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी संतोष दुबे ने बताया कि स्वच्छता अभियान एक सतत प्रक्रिया है और हमें इस स्वच्छता पखवाड़े में आयोजित कार्यक्रमों को देख कर इनसे जानकारी लेकर स्वच्छता अभियान को निरंतर रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि कौशल से संपूर्ण स्वच्छता हमारा नारा है और कौशल विकसित कर जीवन स्तर ऊंचा करें व स्वच्छता को अपना कर स्वस्थ्य जीवन जियें।
मुख्य अतिथि कृषि विभाग के पूर्व सहायक संचालक रामबाबू शर्मा ने बर्मी कंपोस्ट पर व्याख्यान देते हुए लोगों को बताया कि वर्मी कंपोस्ट को हम केंचुआ खाद के नाम से भी जानते हैं, कई वर्षों में बढ़ती जनसंख्या के कारण मानव जीवन और कृषि आधारित ग्रामीण अर्थ व्यवस्था का जो संतुलन है, वह काफी हद तक बिगड़ गया है। अपने जीवन यापन के लिए किसान परंपरागत खेती को छोड़ रसायनिक खेती करने लगे हैं, रसायनों के कारण मिट्टी की उर्वरक क्षमता काफी कम हो गई है, इसके कारण भूमि भी प्रदूषित हुई है और उर्वरकता पर भी काफी प्रभाव पड़ा है। पहले हमें लगता था कि उत्पादन रसायनों के कारण बढ़ रहा है, लेकिन यह मिट्टी के जीवों के मरने के कारण बढ़ा, जिससे मिट्टी में कार्बनिक पदार्थ कुछ समय के लिए बढ़ रहे थे। पृथ्वी की उत्पत्ति के साथ-साथ अनगिनत प्रकार के जीवों की भी उत्पत्ति हुई, इन्हें जीवों में केंचुए भी हैं। हजारों वर्षों से पृथ्वी पर पेड़ पौधों के लिए उचित मात्रा में पोषक तत्व उपलब्ध कराने में केचुओं की भूमिका महत्वपूर्ण रही है, अभी तक पूरे विश्व भर में 4200 केचुओं की प्रजाति पाई जा चुकी है। उन्होंने अंत में कहा कि इसके लिए सरकार ने बहुत सी योजनाएं चलाई हैं, सरकार की इन योजना का लाभ लेने के लिए उन्होंने सभी को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान के प्रबंधकारिणी सदस्य राजाराम गर्ग, कार्यक्रम अधिकारी संतोष दुबे व मनोज कुमार, सहायक कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शर्मा, अंजली शर्मा, लेखपाल अमित शर्मा, लिपिक अजय सिहं कुशवाह, कंप्यूटर ऑपरेटर जितेन्द्र शर्मा, जयप्रकाश, रामवीर व छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।